Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar Election 2025: मैदान छोड़ BJP के लिए सत्ता की लड़ाई लड़ेगी ये स्टार खिलाड़ी, बिहार के रण में दिखेगा जलवा 

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीख अब और नजदीक आ रही है. जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने पहले 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें इंटरनेशनल लेवल की शूटर को भी पार्टी ने टिकट दिया है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए कई मेडल भी जीते हैं. जिसके कारण ही उनके नाम की जमकर चर्चा हो रही है.

Indian shooter and politician shreyasi singh

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की डेट अब बहुत ही करीब आ रही है. सभी पार्टियों ने अपनी चुनाव की तैयारियों को और तेज कर दिया है. फिलहाल सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. इस लिस्ट में इंटरनेशनल लेवल की शूटर का नाम भी शामिल है. इस खिलाड़ी को बीजेपी ने दोबारा मैदान पर उतरा है. भारत को इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीता चुकी इस खिलाड़ी की फिलहाल जमकर चर्चा हो रही है. 

निशानेबाज श्रेयसी सिंह को जमुई से मिला टिकट 

भारतीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह का बीजेपी की पहली लिस्ट में ही नाम है. उन्हें दोबारा पार्टी ने जमुई विधानसभा सीट से मैदान पर उतारा है. पिछली बार भी श्रेयसी को जमुई से ही टिकट मिला था. उस बार उन्होंने जीत दर्ज की थी. जिसके कारण ही वो आज के समय में भी विधायक हैं. श्रेयसी ने साल 2020 में हुए चुनाव में आरजेडी के विजय प्रकाश को 41 हजार 49 वोटों से हराया था. इंटरनेशनल लेवल की निशानेबाज श्रेयसी को पिछली बार 79603 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे विजय प्रकाश को 38554 वोट ही मिले थे. आपको बता दें कि श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रह चुके स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी है. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी बांका सीट से सांसद रह चुकी है.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: रिटायरमेंट की हो रही थी बात, फिर 36 की उम्र में कैसे बदली रवींद्र जडेजा की किस्मत?

---विज्ञापन---

देश का नाम कर चुकी हैं रोशन 

श्रेयसी सिंह ने 34 वर्ष की उम्र में पेरिस ओलंपिक में शॉटगन ट्रैप (वूमेन) इवेंट में हिस्सा लिया था. जहां पर वो क्वालिफिकेशन राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं. श्रेयसी ने साल 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में शॉटगन ट्रैप (वूमेन) इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा इसी साल हुए इंचियोन एशियन गेम्स में डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में शगुन तिवारी और वर्षा वर्मन के साथ मिलकर कांस्य पदक भी जीता था. साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रेयसी ने गोल्ड मेडल जीता था. जिसके कारण ही इसी साल उनको अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: 23 सालों का सूखा आगे भी रहेगा जारी, दिल्ली टेस्ट मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड 


Topics:

---विज्ञापन---