New Zealand vs West Indies 1st T20I: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. बुधवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में कैरिबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम 9 विकेट खोकर 157 रन बना सकी. मैच में वेस्टइंडीज ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष करते हुए नजर आई.
कप्तान शाई होप ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी उतरी विंडिज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 43 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. होप के अलावा, रोवमैन पॉवेल ने 33 रन और रोस्टन चेज ने 28 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- भारत की इस टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं क्रिस्टियान रोनाल्डो? इतिहास में पहली बार हो सकता है ऐसा
न्यजूीलैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स और रोस्टन चेज के आगे घुटने टेक दिए. कीवी टीम को 30 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और डेवोन कॉन्वे सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टिम रॉबिन्स भी 27 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विकटों का पतन शुरू हो गया और मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
---विज्ञापन---
मेजबान टीम 107 रनों पर 9 विकेट गंवाकर संघर्ष करती हुई नजर आई. हालांकि, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटरन ने 28 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से सील्स और चेज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड में वेस्टइंडीज की पहली टी20I जीत
न्यूजीलैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की धरती पर T20I में वेस्टइंडीज ने की यह पहली स्पष्ट जीत है. इससे पहले उन्होंने 2008 में इस मैदान पर सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.
न्यूजीलैंड में टी20I में NZ बनाम WI
मैच: 12
NZ ने जीते: 8
WI ने जीते: 2
NR: 2