New Zealand Beat Pakistan in 4th T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से करारी शिकस्त दी। टिम सेफर्ट (44) और फिन एलन (50) की धमाकेदार शुरुआत के बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 46 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत फिनिश दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई। इस शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने बड़ा बयान दिया है।
सलमान आगा ने कही ये बात
इस मैच में हार के बाद सलमान आगा ने कहा, “उन्होंने वास्तव में शानदार गेंदबाजी की और हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया। उनके प्रदर्शन का श्रेय उन्हें देना ही होगा। दूसरी पारी में गेंद काफी स्विंग और टर्न हो रही थी, जो इस चरण में आमतौर पर अधिक देखने को मिलता है। लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में हमें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना होगा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी पारी में गेंद की अत्यधिक स्विंग ने मुश्किलें बढ़ा दीं। अब हमें फिर से एकजुट होकर आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
New Zealand showed imperious form against Pakistan to secure an unassailable T20I series lead 👏#NZvPAK 📝: https://t.co/gP7u94l6Rh pic.twitter.com/kr57rvpPFz
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 23, 2025
जानें मैच का हाल
पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड को टिम सेफर्ट और फिन एलन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवरों में 59 रन जोड़े। सेफर्ट ने 22 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि फिन एलन ने महज 20 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
मध्यक्रम में मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 20 और डेरिल मिशेल ने 23 गेंदों में 29 रन बनाकर अहम योगदान दिया। अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
Finn Allen and Michael Bracewell’s knocks powered New Zealand to a formidable total against Pakistan in the fourth T20I 💥👏#NZvPAK 📝: https://t.co/gP7u94l6Rh pic.twitter.com/8HJZLk7iEs
— ICC (@ICC) March 23, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की आधी बल्लेबाजी पॉवरप्ले के भीतर ही ढह गई। ओपनर मोहम्मद हरीस (2) और हस्सन नवाज (1) नाकाम रहे, जबकि कप्तान आगा सलमान भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने बनाए, जिन्होंने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डफी ने पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने हस्सन नवाज (1), आगा सलमान (1), इरफान खान नियाजी (24) और हारिस रऊफ (6) को आउट कर 4 विकेट झटके। अपने 4 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए। ज़कारी फॉल्कस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विल ओरौर्के ने 1-1 विकेट लिया।