New Zealand vs Sri Lanka 3rd T20I: श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के कुशल परेरा का धमाका देखने को मिला। परेरा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में परेरा ने शतक लगाकर एक 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
खास रहा परेरा का पहला T20I शतक
कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 44 गेंदों पर शानदार शतक लगाया। इस मैच में परेरा ने 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.56 का रहा है। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में परेरा का पहला शतक है। ये कुशल परेरा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: भारत की बढ़ी टेंशन, WTC फाइनल की उम्मीदों को लग सकता है झटका
तिलकरत्ने दिलशान का तोड़ा रिकॉर्ड
कुशल परेरा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2011 में दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया था। इस मैच में दिलशान ने 55 गेंदों पर शतक लगाया था।