Women's ODI WC 2025 SL W vs ENG W : वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिन इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत हासिल की. इंग्लैंड की जीत में स्टार बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट की अहम भूमिका रही. उन्होंने शानदार शतक लगाकर महिला वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया.
नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास
इस मैच इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट ने श्रीलंका की गेंदबाजों को जमकर धोया. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस शतक के साथ उनके नाम वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. नैट साइवर-ब्रंट अब वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाली पहली प्लेयर बन गई हैं. अभी तक वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन के नाम 4-4 शतक थे, जिनसे आगे अब नैट साइवर-ब्रंट निकल गई हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, भारत के लिए बढ़ी टेंशन
---विज्ञापन---
इंग्लैंड ने 89 रनों से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नैट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टैमी ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इनोका राणावीरा ने 10 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उदेशिका प्रबोधनी और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.
इसके 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 164 रनों पर ढेर हो गई थी. श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हसीनी परेरा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने 33 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोफी एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में महज 17 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें:-IND W vs AUS W: भूल जाइए सोनी लिव, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला