Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया है. केकेआर ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए उन्हें 9.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था, लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
वहीं, IPL से बाहर होने के बाद अब मुस्तफिजुर को एक और बड़ा झटका लगा है. आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने में भले ही मुस्तफिजुर की कोई गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्हें केकेआर की ओर से एक भी पैसा नहीं मिलेगा.
---विज्ञापन---
मुस्तफिजुर रहमान को नहीं मिली फूटी कौड़ी!
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बाद बीसीसीआई ने उन्हें लीग से बाहर करने का फैसला किया. हालांकि, मुस्तफिजुर को इसका किसी भी तरह का मुआवजा मिलने की संभावना न के बराबर है.
---विज्ञापन---
मुस्तफिजुर ने खुद अपनी मर्जी से आईपीएल से नाम वापस नहीं लिया था और न ही उन्होंने ऐसा कोई गलत काम किया जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया हो. इसके बावजूद हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें केकेआर की ओर से फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी.
मुस्तफिजुर को क्यों नहीं मिलेगा मुआवजा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, "आईपीएल के सभी खिलाड़ियों की सैलरी का बीमा होता है. इंटरनेशनल खिलाड़ियों के मामले में, अगर वो कैंप में शामिल होने के बाद या टूर्नामेंट के दौरान घायल हो जाते हैं, तो आमतौर पर फ्रेंचाइजी भुगतान करती है."
सूत्र ने आगे कहा, "आमतौर पर अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होता है और उसका कॉन्ट्रैक्ट इंश्योर्ड होता है, तो उसे करीब 50% तक रकम मिल जाती है." हालांकि, मुस्तफिजुर का मामला बीमा के सामान्य नियमों के अंडर नहीं आता है, क्योंकि उन्हें चोट या लीग में हिस्सा लेने से संबंधित किसी क्रिकेट संबंधी कारण से टीम से नहीं निकाला गया था, इसलिए केकेआर उन्हें किसी भी तरह का पैसे का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है.
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मणिपुर को हराकर बिहार ने खिताब किया अपने नाम
BCB ने मुस्तफिजुर का NOC किया रद्द
बीसीसीआई के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी मुस्तफिजुर का आईपीएल में खेलने के लिए दिया नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) वापस ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर खिलाड़ी इसका विरोध भी करता है, तो केकेआर के पास भुगतान न करने का मजबूत आधार है. सूत्रों ने साफ कहा कि NOC वापस लेने के बाद KKR पर कोई भुगतान करने की मजबूरी नहीं बनती.
वहीं, बीसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में आईपीएल के टेलीकास्ट पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के उनके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.