Mumbai Indians Probable Playing 11: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम औंधे मुंह गिरी थी और टूर्नामेंट का अंत सबसे निचले पायदान पर रहते हुए किया था। हालांकि, इस बार मुंबई जोरदार खेल दिखाने को बेताब होगी। आईपीएल 2025 में मुंबई की पहली भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। आइए आपको बताते हैं पहले मैच में कैसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग 11।
हार्दिक नहीं होंगे हिस्सा
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की ओर से पहला मैच खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। हार्दिक की जगह पर सूर्यकुमार यादव चेन्नई के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्या फटाफट क्रिकेट में टीम इंडिया के भी कप्तान हैं।
Hardik Pandya is set to miss MI’s opener against CSK after picking up a one-match ban at the end of last season (IPL 2024) for accumulating three over-rate offences.#CSKvMI #IPL2025 pic.twitter.com/4GxcqXBBtg
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) February 16, 2025
रोहित पर होगा दारोमदार
रोहित शर्मा के ऊपर मुंबई इंडियंस की नैया को पार लगाने का जिम्मा होगा। हिटमैन पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे और उनका साथ साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन दे सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव या फिर तिलक वर्मा में से कौन बल्लेबाजी करने उतरता है। तिलक का प्रदर्शन इस बैटिंग पोजीशन पर कमाल का रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सूर्या को नंबर चार पर खिला सकती है।
सूर्या पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव के ऊपर बीच के ओवर्स में पारी को संवारने और बुनने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, नमन धीर, विल जैक्स से भी मुंबई का खेमा पहले मैच में ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगा।
ट्रेंट बोल्ट करेंगे पेस अटैक की अगुवाई
मुंबई इंडियंस के पेस अटैक की अगुवाई ट्रेंट बोल्ट करते हुए नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह का शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल है और टीम को उनकी कमी साफतौर पर खलेगी। हालांकि, बोल्ट के पास भी काफी अनुभव है और वह पहले भी मुंबई की ओर से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बोल्ट का साथ दीपक चाहर देते हुए दिखाई देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, रॉबिन मिंज, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा।