Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपन, ऐसा है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड

Mumbai Indians Full Squad IPL 2026: 5 बार का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस अपने छठे खिताब को जीतने की तैयारियां कर चुकी है. टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2026 में भाग लिया और कई खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया. ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस कैसी दिख रही है. आइए एक नजर डालते हैं.

Mumbai Indians Full Squads IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन का समापन हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने कई स्टार खिलाड़ी को अपने दल का हिस्सा बनाया. आईपीएल मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस 2.75 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी थी. टीम ने एक धांसू सलामी बल्लेबाज को अपने दल का हिस्सा बनाया. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपन करेगा. ऑक्शन के बाद मुंबई का स्क्वाड कैसा दिख रहा है. आइए एक नजर डालते हैं.

इस खिलाड़ी को मुंबई ने बनाया हिस्सा

मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को अपने दल का हिस्सा बना लिया. उन्हें 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. डीकॉक रोहित शर्मा के साथ आगामी सीजन में ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मुंबई ने 30 लाख रुपये में दानिश मलेवर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

---विज्ञापन---

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का फाइनल स्क्वाड

क्रमांकखिलाड़ीबेस प्राइजकीमत
1रोहित शर्मा16.30 करोड़
2सूर्यकुमार यादव16.35 करोड़
3हार्दिक पांड्या (कप्तान)16.35 करोड़
4तिलक वर्मा08 करोड़
5रॉबिन मिंज65 लाख
6रेयान रिकल्टन (विदेशी)01 करोड़
7नमन धीर5.25 करोड़
8मिचेल सेंटनर (विदेशी)02 करोड़
9विल जैक्स (विदेशी)5.25 करोड़
10कार्बिन बॉश (विदेशी)75 लाख
11शार्दुल ठाकुर (ट्रेड)2 करोड़
12राज अंगद बावा30 लाख
13ट्रेंट बोल्ट (विदेशी)12.5 करोड़
14जसप्रीत बुमराह18 करोड़
15दीपक चाहर9.25 करोड़
16अश्विनी कुमार30 लाख
17रघु शर्मा30 लाख
18अल्लाह गजनफर (विदेशी)4.8 करोड़
19मयंक मार्कंडे (ट्रेड)30 लाख
20शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड, विदेशी)2.6 करोड़
21क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर, विदेशी)1 करोड़1 करोड़
22दानिश मालेवार (बल्लेबाज)30 लाख30 लाख
23मोहम्मद इजहार (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)30 लाख30 लाख
24अथर्व अंकोलेकर (ऑलराउंडर)30 लाख30 लाख
25मयंक रावत (ऑलराउंडर)30 लाख30 लाख

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---