TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

MS Dhoni शाकाहारी या मांसाहारी? पुराने रूममेट ने खोला माही के पसंदीदा खाने का राज!

MS Dhoni: साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अभी भी आईपीएल में खेलते हैं. ऐसे में सबके मन में सवाल रहता है कि 44 साल के धोनी आखिर ऐसा क्या खाते हैं, कि वो इस उम्र में इतने फिट लगते हैं. इसपर अब धोनी के रूममेट रह चुके पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया है.

MS Dhoni

MS Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो आज भी करोड़ों फैंस के दिलों में बसते हैं. हालांकि, धोनी अब भी आईपीएल में खेलते हैं और वो एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2026 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

44 साल के धोनी आज भी विकेट के पीछे चीते की फुर्ती से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं और उनकी फिटनेस अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को मात देती है. ऐसे में सबके मन में सवाल रहता है कि धोनी आखिर क्या खाना खाते हैं? उन्हें कौन सा खाना पसंद है? इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और धोनी के पुराने रूममेट आकाश चोपड़ा ने इस राज से पर्दा उठाया है.

---विज्ञापन---

धोनी को खाने में क्या है सबसे ज्यादा पसंद?

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने लल्लनटॉप को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि ये बात 2004 की है, जब इंडिया A टीम जिम्बाब्वे और केन्या टूर पर जाने वाली थी. बेंगलुरु में कैंप लगा हुआ था और आकाश को बताया गया कि उनके रूममेट एमएस धोनी होंगे, जो उस समय रांची से आए एक युवा खिलाड़ी थे. जबकि आकाश टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके थे. दोनों लगभग एक महीने तक रूम शेयर करते रहे.

---विज्ञापन---

आकाश ने धोनी के साथ रूम शेयर करने के दिनों को याद करते हुए बताया कि, "मैंने धोनी से पूछा था, तुम वेज हो या नॉन-वेज?" क्योंकि दोनों को एक साथ खाना ऑर्डर करना होता था. दोनों शाकाहारी हों और दोनों मांसाहारी हों तो चीजें आसान हो जाती हैं. मैं शाकाहारी हूं."

ये भी पढ़ें- BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर आया बड़ा अपडेट, विराट-रोहित के भविष्य पर इस दिन होगा फैसला, गिल को मिलेगा प्रमोशन!

धोनी शाकाहारी या मांसाहारी?

आकाश ने आगे बताया, "धोनी ने मुझसे पूछा, 'आप क्या खाते हो.' मैंने कहा शाकाहारी, तो धोनी ने 30 दिन तक उनके साथ सिर्फ शाकाहारी खाना ही खाया. बाद में जाकर उन्हें पता चला कि धोनी वास्तव में नॉन-वेजिटेरियन हैं. लेकिन धोनी ने कभी भी रूम सर्विस को फोन करके कुछ अलग मंगवाने की कोशिश नहीं की. न कोई नखरा, न कोई दिखावा. बस चुपचाप वही खा लेते थे. आकाश ने कहा कि धोनी का स्वभाव थोड़ा शर्मीला था, लेकिन साथ ही वो आत्मविश्वास से भरे थे. उन्हें पता होता था कि वो क्या कर रहे हैं और उसी भरोसे के साथ जीते थे.

ये भी पढ़ें- भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, आखिरी 11 मिनट में अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर 9 साल बाद किया ये कारनामा


Topics:

---विज्ञापन---