Mohammed Siraj Most Overs: साल 2023 से अभी तक टीम इंडिया वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल चुकी है। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम भले ही फाइनल में हार गई थी लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हालांकि इसके बाद से मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जबकि बुमराह और सिराज लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
वहीं हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए। वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2023 से अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं?
मोहम्मद सिराज ने फेंके सबसे ज्यादा ओवर
टी20 विश्व कप 2024 में मोहम्मद सिराज को खेलने का मौका मिला था, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सिराज लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। शमी के इंजर्ड होने के बाद से सिराज टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे बड़े तेज गेंदबाज हैं। भले ही उनको साल 2024 में ज्यादा विकेट न मिले हो लेकिन सिराज ने साल 2023 से अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं। सिराज ने साल 2023 से अभी तक टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर 683.5 ओवर डाले हैं। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सिराज ने काफी गेंदबाजी की थी उनको हर मैच में खेलने का मौका मिला था।
Most overs bowled for India by a pacer
in international cricket since 2023---विज्ञापन---683.5 – Mohammed Siraj
560.1 – Jasprit Bumrah
247.3 – Mohammed Shami
180.3 – Hardik Pandya
177.3 – Arshdeep Singh pic.twitter.com/IBuJuNrzlD— CricTracker (@Cricketracker) January 7, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया का चयन करने में सिलेक्टर्स के सामने होगी ये चुनौती, 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन
वहीं साल 2024 जसप्रीत बुमराह के लिए सबसे शानदार रहा। इस साल बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी बुमराह पहले नंबर पर बने हुए हैं। साल 2023 से अब तक बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ओवर करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 560.1 ओवर डाले हैं।
साल 2023 से अब तक सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले भारतीय गेंदबाज
1. मोहम्मद सिराज- 683.5 ओवर
2. जसप्रीत बुमराह- 560.1 ओवर
3. मोहम्मद शमी- 247.3 ओवर
4. हार्दिक पांड्या- 180.3 ओवर
5. अर्शदीप सिंह- 177.3 ओवर
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! 3 खिलाड़ियों का सिलेक्शन तय