Mohammed Shami: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। हालांकि उनको 6 गेंदों की जगह पर 11 गेंदें डालनी पड़ी। दरअसल शमी ने पहले ही ओवर में 5 वाइड गेंदें फेंकी। इसलिए उन्हें 6 गेंदों की जगह पर 11 गेंदें फेंकनी पड़ी।
शमी की दिशाहीन गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने पहला ओवर करने के लिए मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद थमाई। उम्मीद थी कि शमी भारत को पहली ओवर में सफलता दिखाएंगे। लेकिन विकेट तो दूर शमी ने पहले ही ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी की और 5 वाइड गेंदें फेंकी। पहले ओवर में शमी ने 6 रन खर्च किए थे, जिसमें 5 अतिरिक्त शामिल थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।