MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 19वां मैच वाशिंगटन फ्रिडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया। इस मैच को वाशिंगटन फ्रिडम ने 12 रन से जीत लिया। इस सीजन ये वाशिंगटन फ्रिडम की छठी जीत है और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। इस मैच वाशिंटगन फ्रिडम का एक खिलाड़ी जहां बल्लेबाजी में फ्लॉप होकर बिना खाता खोले आउट हो गया था तो वहीं इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लेकर मैच ही पलट दिया।
वाशिंगटन फ्रिडम ने बनाए थे 169 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन फ्रिडम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। वाशिंगटन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान फिलिप्स ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके अलावा जैक एडवर्ड ने 42 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी। वहीं बल्लेबाजी में माइकल ओवन बुरी तरह से फ्लॉप हुए। ओवन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि गेंदबाजी में ओवन ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया।
माइकल ओवन ने चटकाए 5 विकेट
बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद माइकल ओवन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी करते हुए माइकल ओवन ने 3 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसके चलते वाशिंगटन फ्रिडम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते माइकल ओवलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
159 रन ही बना पाई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम
वाशिंगटन फ्रिडम द्वारा जीत के लिए मिले 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई थी। पाई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान शॉर्ट ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ये भी पढ़ें:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आएगी पाकिस्तान की टीम! वर्ल्ड कप में होगा आमना-सामना