Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक गेंदबाजी की थी. 5 मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में स्टार्क ने अहम किरदार प्ले किया था. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आईसीसी की ओर से बड़ा इनाम मिला है.
आईसीसी ने दिया तोहफा
आईसीसी ने मिचेल स्टार्क को दिसंबर 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया है. आईसीसी ने दिसंबर 2025 के लिए तीन खिलाड़ियों को नामित किया था. इन खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स जिन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बनाया और जैकब डफी जिन्होंने वेस्टइंडीज पर न्यूजीलैंड की 2-0 से श्रृंखला जीत में 25 विकेट लिए थे.
---विज्ञापन---
स्टार्क ने जताई खुशी
स्टार्क ने प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब हासिल करने के बाद कहा कि आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है, और इससे भी खास बात यह है कि यह घरेलू मैदान पर मिली शानदार एशेज सीरीज के बाद मिला है. घरेलू दर्शकों के सामने इतनी ऐतिहासिक सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाना एक ऐसा अनुभव है जिसे हम सभी लंबे समय तक संजोकर रखेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: U19 World Cup का किंग कौन? देखें चैंपियंस की पूरी लिस्ट, इन देशों के हाथ अब तक नहीं लगी ट्रॉफी
उन्होंने आगे कहा "एक टीम के रूप में हमने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. अब हमारा ध्यान अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उस गति को बनाए रखने पर है."
स्टार्क का शानदार प्रदर्शन
स्टार्क ने एशेज सीरीज में खेले गए 5 मैच में 31 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने पहले और दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. पहले मैच की पहली पारी में तो स्टार्क ने 7 और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. इस तरह स्टार्क ने पहले मैच में 10 विकेट अपनी झोली में डाले थे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया मना, फिर भी सिक्योरिटी ने फैन को जड़ा थप्पड़, बीच मैच हुए बवाल का वीडियो वायरल