TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में हुई दिग्गज क्रिकेटर की एंट्री, क्या इस सीजन खत्म हो पाएगा खिताब का सूखा?

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले Delhi Capitals की टीम में एक बड़े खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इस क्रिकेटर के दम पर फ्रेंचाइजी इस बार टूर्नामेंट में अपने खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

Delhi Capitals

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग को लेकर सभी फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फ्रेंचाइजी ने मैथ्यू मॉट को बतौर असिस्टेंट कोच टीम से जोड़ा है। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए वो टीम के साथ जुड़ेंगे और अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। मैथ्यू मॉट इससे पहले इंग्लैंड की टीम में भी लिमिटेड ओवर्स के कोच रह चुके हैं।

पूरी तरह से बदली दिल्ली की टीम

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। फ्रेंचाइजी की तरफ से टीम के कप्तान से लेकर कोच तक, हर किसी में बदलाव का फैसला लिया गया है। मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया और अब वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी तरह पोंटिंग का भी कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो चुका है।

---विज्ञापन---

खिताब का सूखा करना होगा खत्म

दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन टीमों में है जो आज तक आईपीएल में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। ऋषभ पंत की  कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता था लेकिन फाइनल की रेस तक पहुंचते-पहुंचते टीम दम तोड़ देती थी। इसी कारण इस बार टीम में बदलाव कर फ्रेंचाइजी खिताब पर नजरें गड़ाए हुए है। मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है और हेमंग बदानी को कोच बनाया है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के कोच रह चुके हैं मैथ्यू मॉट

मैथ्यू मॉट के पास क्रिकेट में कोच के तौर पर काफी अनुभव नजर आता है। वो इंग्लैंड के पूर्व कोच भी हैं और साल 2024 टी20 विश्व कप में उनकी कोचिंग में ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। असिस्टेंट कोच के तौर पर मॉट दिल्ली की टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली का फुल स्क्वाड

खिलाड़ी का नाम भूमिका कीमत (रुपये)
अक्षर पटेल ऑलराउंडर 16.50 करोड़
कुलदीप यादव गेंदबाज 13.25 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाज 10 करोड़
अभिषेक पोरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज 4 करोड़
मिशेल स्टार्क गेंदबाज 11.75 करोड़
केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज 14 करोड़
हैरी ब्रूक बल्लेबाज 6.25 करोड़
जेक फ्रेजर-मैकगर्क बल्लेबाज 9 करोड़
टी. नटराजन गेंदबाज 10.75 करोड़
करुण नायर बल्लेबाज 50 लाख
समीर रिज़वी बल्लेबाज 95 लाख
आशुतोष शर्मा बल्लेबाज 3.80 करोड़
मोहित शर्मा गेंदबाज 2.20 करोड़
फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाज 2 करोड़
मुकेश कुमार गेंदबाज 8 करोड़
दर्शन नलकंडे गेंदबाज 30 लाख
विप्रज निगम गेंदबाज 50 लाख
दुष्मंथा चमीरा गेंदबाज 75 लाख
डोनोवन फरेरा विकेटकीपर-बल्लेबाज 75 लाख
अजय मंडल ऑलराउंडर 30 लाख
मनवंथ कुमार गेंदबाज 30 लाख
त्रिपुराणा विजय गेंदबाज 30 लाख
माधव तिवारी बल्लेबाज 40 लाख
 

ये भी पढ़िए- टीम इंडिया के इस गेंदबाज से क्यों ‘नफरत’ करते हैंं केएल राहुल? खुद ही किया बड़ा खुलासा


Topics: