Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के सुपरस्टार और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपने GOAT इंडिया टूर के तीसरे और आखिरी दिन देश की राजधानी दिल्ली में जलवा बिखेरा. मेसी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक खास इवेंट हिस्सा लिया और फैंस का दिल जीता. इस मौके पर ICC के चेयरमैन जय शाह, DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मेसी से मिलने पहुंचे. इस दौरान जय शाह ने मेसी को खास तोहफा भी दिया.
जय शाह ने मेसी को दिया खास तोहफा
कोलकाता, हैदराबाद और मंबई के बाद दिल्ली पहुंचे लीजेंड फुटबॉलर लियोनल मेसी ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जय शाह ने मेसी को कई खास तोहफे दिए. उन्होंने इस मौके पर मेसी को ‘Messi’ नाम वाली टी20 वर्ल्ड कप जर्सी गिफ्ट की गई. मेसी के साथ आए लुइस सुआरेज को नंबर 7 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 9 की जर्सी दी गई.
---विज्ञापन---
वहीं, शाह ने मेसी के इंडिया टूर को और खास बनाते हुए उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के एक ऑटोग्राफ वाला क्रिकेट बैट भी भेंट किया. इतना ही नहीं, उन्होंने मेसी को आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इनविटेशन और उसकी टिकट भी दी.
---विज्ञापन---
मेसी ने फैंस को कहा धन्यवाद
मेसी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ फुटबॉल भी गिफ्ट कीं. इवेंट के बाद मेसी ने कहा कि "मैं भारत में इन दिनों मिले प्यार और स्नेह के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह हमारे लिए सच में एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव था." उन्होंने आगे कहा कि हम यह सारा प्यार अपने साथ ले जा रहे हैं. हम जरूर वापस आएंगे. उम्मीद है कि एक दिन मैच खेलने या किसी और मौके पर लेकिन हम भारत घूमने जरूर वापस आएंगे. इवेंट खत्म होने के बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम से रवाना हो गए.
युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले मेसी
इससे पहले मेसी ने अरुण जेटली स्टेडियम में मिनर्वा अकादमी के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसके बाद मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने पूर्व भारतीय फुटबॉलर अदिति चौहान से भी मुलाकात की, जो प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम का हिस्सा रह चुकी हैं. इस दौरान भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भुतिया भी अपने परिवार के साथ मेसी के साथ पोज देते हुए नजर आए.