Lionel Messi In Delhi: कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के बाद 15 दिसंबर 2025 को लियोनेल मेसी का GOAT India Tour दिल्ली में शेड्यूल्ड है. राजधानी के फुटबॉल फैंस अर्जेंटीना के सुपरस्टार का इस्तकबाल बेकरार हैं. इस शहर में भी सॉकर स्पोर्ट्स के दीवानों की कमी नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मेसी का प्रोग्राम सुपरहिट रहेगा. आइए जानते हैं दिल्ली में उनका पूरा शेड्यूल
दिल्ली में मेसी का शेड्यूल
- सोमवार की सुबह लियोनेल मेसी अपनी साथी फुटबॉलर लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मुंबई से दिल्ली लैंड करेंगे.
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में का गेट आम पब्लिक के लिए 11:30 बजे सुबह खोला जाएगा. इसका टिकट करीब 5000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की है, जो अब पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुकी है.
- फिरोजशाह कोटला मैदान में दोपहर 1:30 बजे गोट कप एग्जिबिशन मैच खेला जाएगा
- इस प्रोग्राम के दौरान कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होंगी, उम्मीद की जा रही है कि मेसी के साथ इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली नजर आएंगे
- शाम 4:30 बजे दिल्ली के लीला पैलेस होटल में मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम रखा गया हैं. जहां 10 लाख की टिकट लेने वाले फैंस मेसी से हाथ मिला पाएंगे और फोटो क्लिक करवा पाएंगे. इतनी महंगी टिकट भी पूरी तरह बिक चुकी है.
- लियोनेल मेसी देश के गृह मंत्री अमित शाह भी मुलाकात कर सकते हैं.
- खबरों के मुताबिक भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जस्टिस सूर्यकांत भी मेसी से मुलाकात कर सकते हैं.
- इसके बाद मेसी का GOAT India Tour खत्म हो जाएगा, और वो वापस लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें- मेसी के साथ नजर आ रही ये ‘लाल परी’ आखिर है कौन? हैदराबाद के स्टेडियम में फैंस की थम गईं निगाहें
---विज्ञापन---
लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप लियोनेल मेसी को दिल्ली के स्टेडियम में लाइव नहीं दे पाएंगे, तो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन सकते हैं. आप मोबाइल या लैपटॉप पर सोनी लिव ऐप के जरिये लाइव देख सकते हैं, या इसके अलावा दूरदर्शन टीवी चैनल पर भी सीधा प्रसारण का लुत्फ उठा सकते हैं.
---विज्ञापन---