Laura Wolvaardt: महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली लौरा वोल्वार्ड्ट को आईसीसी की ओर से बड़ा इनाम मिला है. इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाने के अलावा कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया था. लॉरा वोल्वार्ड्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं. हालांकि अब आईसीसी ने उन्हें खास तोहफा दिया है.
लौरा वोल्वार्ड्ट को मिला इनाम
लौरा वोल्वार्ड्ट ने अक्टूबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है. लौरा ने टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था. वोल्वार्ड्ट ने महिला विश्व कप में आठ एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 67.14 की शानदार औसत और 97.91 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए थे. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका था.
---विज्ञापन---
लौरा ने जताई खुशी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (अक्टूबर) मिलने के बाद लौरा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारत में हुए महिला विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के बाद यह पुरस्कार जीतना गर्व की बात है. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन मैच और शानदार प्रदर्शन हुए. हालांकि टूर्नामेंट जीतना बड़ी बात होती है, लेकिन हमें अपनी जीत और दिखाए गए अटूट जज्बे पर गर्व है, साथ ही हमें विश्वास है कि आईसीसी विश्व कप खिताब हमारी पहुंच में है. मैं सभी के सपोर्ट की तारीफ करती हूं, और मैं हमेशा मैदान पर आपको गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, विराट-बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 पाकिस्तानियों को चुना
फाइनल में साउथ अफ्रीका को मिली हार
महिला विश्व कप 2025 फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 246 रनों पर सिमट गई. भारत ने 52 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रचा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले बदल सकता है RCB का होम ग्राउंड? इस स्टेडियम ने किंग कोहली की टीम को दिया ऑफर