New Zealand vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर नए कप्तान सलमान अली आगा के साथ पहुंची है। टीम का कप्तान जरूर बदला लेकिन प्रदर्शन अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड की बेहद खतरनाक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे, लेकिन फिर भी उनको प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया।
जैकब नहीं ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द मैच'
न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी करते हुए जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। वहीं काइल जैमीसन ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते काइल जैमीसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा का बड़ा बयान, बताया कहां हुई गलती
न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच
पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करते हुए महज 91 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें हसन नावाज, मोहम्मद अली और अब्दुल समद ने शामिल थे, लेकिन अपने डेब्यू ही मैच में ये तीनों खिलाड़ियों बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम 92 रन के आसान से लक्ष्य को 10.1 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टिम सेफर्ट ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली थी, जबकि फिन ऐलन 29 और टिम रॉबिनशन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब न्यूजीलैंड में भी पाकिस्तान की हालत खस्ता, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड