IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस हाई प्रेशर मैच में कुलदीप ने 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में विकटों के मामले में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। बीते कुछ दिनों में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की है।
कुलदीप की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के प्रदर्शन से वो खुद ही सबसे ज्यादा खुश होंगे क्योंकि उनको इसकी सख्त जरूरत थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज उनकी गेंदबाज के आगे बिखरते हुए नजर आए। इस मैच में उन्होंने सलमान आगा को सबसे पहले अपना शिकार बनाया फिर अगली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को भी चलता किया। हालांकि वो हैट्रिक लेने से चूक गए। 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 4.40 की इकॉनमी से केवल 40 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए।
300 INTERNATIONAL WICKETS FOR KULDEEP YADAV…!!!!
– One of the finest spinners in this generation. 👏 pic.twitter.com/6x2quZ8UOX
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
करियर में छुआ नया मुकाम
इस मैच के शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव के 299 विकेट दर्ज थे। सलमान आगा को आउट करते ही उन्होंने अपने 300 विकेट पूरे किए। साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 109 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 106 पारियों में उन्होंने 174 विकेट झटके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 40 मैचों में 69 विकेट हासिल किए हैं और टेस्ट में उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: बाबर को आउट करते ही हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, भारतीय गेंदबाजों में निकले सबसे आगे