TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: प्लेऑफ के स्टेशन के लिए SRH की छूटी ट्रेन, आने वाले मैचों में नहीं किया ये काम तो होगा ‘काम तमाम’!

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब प्रदर्शन किया है। टीम का सफर प्लेऑफ से लगभग समाप्त हो गया है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है। अब तक खेले गए मुकाबले में कई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि कई टीमों का हाल बुरा है। खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में हैदराबाद भी रही है, जिसने अब तक खेले गए 7 मैच में केवल 2 जीत ही दर्ज कर पाई है। आईपीएल 2025 प्लेऑफ से हैदराबाद लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में बने रहना है तो उसे इस समीकरण के साथ चलना होगा।

कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है एसआरएच?

हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 2 जीत और 5 हार दर्ज की है। अंक तालिका में फिलहाल हैदराबाद 4 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। टीम के पास अभी 7 मुकाबले बचे हैं। अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे आने वाले मुकाबले में कम से कम 6 मैच में बाजी मारनी होगी। साथ ही इन मैचों में हैदराबाद को अच्छे रन रेट के साथ मुकाबला अपने नाम करना होगा।

हैदराबाद के अलावा इन टीमों पर खतरा

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से हैदराबाद के अलावा बाहर होने की कगार पर सीएसके भी है। सीएसके ने भी अब तक खेले गए 7 मैच में 2 जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच उसे गंवाने पड़े हैं। वहीं राजस्थान का हाल भी हैदराबाद के अलावा सीएसके जैसा ही है। राजस्थान ने भी अब तक खेले गए 7 मैच में केवल 2 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 5 मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2025 लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

टीम का नाम मैच जीते हारे टाई बिना परिणाम अंक नेट रन रेट (NRR)
दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 0 0 10 +0.744
पंजाब किंग्स 7 5 2 0 0 10 +0.308
गुजरात टाइटंस 6 4 2 0 0 8 +1.081
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 7 4 3 0 0 8 +0.446
लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0 0 8 +0.086
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 0 0 6 +0.547
मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 6 +0.239
राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 0 0 4 -0.714
सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 0 0 4 -1.217
चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 0 0 4 -1.276
 


Topics:

---विज्ञापन---