KL Rahul: आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी कहानियों में से एक केएल राहुल की शानदार वापसी रही है। वह एक बार फिर से एक जबरदस्त सफेद गेंद बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। इस बार उन्होंने आक्रामकता और हालात के हिसाब से खुद को ढालने की कला दिखाकर सबका ध्यान खींचा है।
2022 के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह खो दी थी और स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर के रूप में उन्होंने खुद को फिर से साबित किया है। राहुल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का श्रेय भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को दिया है, जिन्होंने उन्हें दोबारा आत्मविश्वास दिया।
केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपनी वापसी का श्रेय टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर को दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक की मुश्किल पिच पर उन्होंने 51 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी जीत मिली और राहुल ने एक बार फिर से नेशनल टीम में जगह पाने का दावा मजबूत कर दिया।
केएल राहुल ने इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय
केएल राहुल का एंकर से एक आक्रामक बल्लेबाज बनने का सफर एक सोच-समझा बदलाव रहा है। पहले उन्हें बहुत धीमी बल्लेबाज़ी के लिए आलोचना झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब वह मजबूती और इरादे का अच्छा संतुलन बना रहे हैं। यह बदलाव सिर्फ उनकी तकनीक में नहीं, बल्कि उनके सोचने के तरीके में भी आया है। उन्होंने अभिषेक नायर के साथ घंटों मेहनत की और अब वो “धीरे-धीरे खेलो” वाली सोच छोड़कर जोखिम उठाने और तेजी से रन बनाने वाले खेल को अपनाने लगे हैं।
Momentum 🚄 pic.twitter.com/nO3geUSfeH
— K L Rahul (@klrahul) April 5, 2025
हालांकि केएल राहुल ने माना कि उनकी वापसी के पीछे अभिषेक नायर का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे नायर ने उन्हें टी20 बल्लेबाज के रूप में बेहतर बनने में मदद की।
राहुल ने कहा, “मैंने पिछले एक साल में अपने व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर काफी मेहनत की है। इसके लिए मैं अभिषेक नायर को दिल से धन्यवाद देता हूँ। हमने कई घंटे साथ बैठकर बात की कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर बना सकता हूँ। कहीं न कहीं मुझे व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलने में फिर से मज़ा आने लगा है। मुझे लगता है कि पहले मैं चौके-छक्के मारने की खुशी भूल गया था। मैं सिर्फ़ मैच को लंबा खींचने की सोचने लगा था और ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी। लेकिन अब मुझे समझ आया है कि मुझे अपने पुराने अंदाज़ में वापस लौटना होगा।”