KKR Record in MA Chidambaram Stadium:IPL 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। 26 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस निर्णायक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है। क्वालीफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में एंट्री लेगी। दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। 17वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली KKR के लिए फाइनल जीतना और तीसरी बार ट्रॉफी उठाना आसान नहीं रहने वाला है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है।
KKR ने चेपॉक में 13 मैच खेले
कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिली है। चेपॉक में KKR को 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर कोलकाता का जीत प्रतिशत 30 के करीब है। चेपॉक में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 मैच जीता था। साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम को 3 मैच में जीत मिली है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR का सर्वाधिक स्कोर 202 रन और लोएस्ट टोटल 108 रन है।
IPL 2024 में कोलकाता का प्रदर्शन
IPL 2024 के लीग स्टेज में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 14 में से 9 मैच जीते। 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। 20 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। उनका नेट रन रेट +1.428 था। पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री ली।