---विज्ञापन---

खेल

KKR को मिली गुड न्यूज, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, शुरू की प्रैक्टिस

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले केकेआर के लिए अच्छी खबर आई है। उनका स्टार ऑलराउंडर अब फिट हो गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 30, 2025 06:22

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पहला मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अब केकेआर का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जिसके लिए टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है।

केकेआर के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन अब फिट हो गए हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया था कि नरेन चोटिल नहीं थे, बल्कि उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए वह नहीं खेल पाए थे। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और अगले मैच के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

1628 दिनों बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए थे सुनील नरेन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में सुनील नरेन नहीं खेले थे। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया गया था। ऐसा 1628 दिनों बाद हुआ जब नरेन केकेआर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

 

---विज्ञापन---

सुनील नरेन केकेआर के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देते हैं। वह पारी की शुरुआत में तेज खेलते हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार है, जिससे बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान हो जाते हैं। नरेन ने अब तक आईपीएल में 178 मैच खेले हैं, जिसमें 165.93 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में 181 विकेट भी लिए हैं।

केकेआर के मुकाबले मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहतर

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। मुंबई ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर सिर्फ 11 बार ही मुंबई को हरा पाई है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 29, 2025 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें