IPL 2025: आईपीएल 2025 में पहला मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अब केकेआर का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जिसके लिए टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है।
केकेआर के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन अब फिट हो गए हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया था कि नरेन चोटिल नहीं थे, बल्कि उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए वह नहीं खेल पाए थे। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और अगले मैच के लिए तैयार हैं।
1628 दिनों बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए थे सुनील नरेन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में सुनील नरेन नहीं खेले थे। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया गया था। ऐसा 1628 दिनों बाद हुआ जब नरेन केकेआर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
🚨 GOOD NEWS FOR KKR 🚨
– Sunil Narine is training with the team ahead of the Mumbai Indians match. pic.twitter.com/KYEnHggSrQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
सुनील नरेन केकेआर के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देते हैं। वह पारी की शुरुआत में तेज खेलते हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार है, जिससे बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान हो जाते हैं। नरेन ने अब तक आईपीएल में 178 मैच खेले हैं, जिसमें 165.93 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में 181 विकेट भी लिए हैं।
केकेआर के मुकाबले मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहतर
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। मुंबई ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर सिर्फ 11 बार ही मुंबई को हरा पाई है।
Edited By