Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैवलिन इवेंट में लगा भारतीयों को सदमा, डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने किया निराश, मेडल की दहलीज पर चूके सचिन

World Athletics Championship 2025: 18 सितंबर को टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मेंस जैवलिन का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा और सचिन यादव ने भाग लिया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी इस मैच में भाग लिया था.

World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 18 सितंबर को मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल मुकाबला खेला गया. मुकाबला टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सभी की नजरें भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम पर थीं. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 84.50 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका था और फाइनल में जगह पक्की की थी. नीरज के अलावा भारत की तरफ से सचिन यादव भी मैदान पर उतरे थे. दुनिया के कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन इस मैच में नीरज खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने फाइनल में निराश किया.

केशोर्न वालकॉट ने जीता गोल्ड

जैवलिन थ्रो फाइनल में केशोर्न वालकॉट ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने आखिरी राउंड के लिए क्वालीफाई किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीत लिया. वहीं एंडरसन पीटर्स ने रजत पदक जीता वहीं कार्टिस थॉम्पसन ने कांस्य पदक जीता. वहीं चौथे स्थान पर भारत के सचिन यादव रहे। हालांकि उन्होंने मेडल नहीं जीता, लेकिन अपने खेल से खासा प्रभावित किया.

---विज्ञापन---

नीरज चोपड़ा ने किया निराश

नीरज चोपड़ा शुरू से ही अच्छी लय में नजर नहीं आए। इसलिए उन्हें निराश होना पड़ा. 26 टूर्नामेंट के बाद नीरज टॉप-2 पर खत्म नहीं कर पाए। उन्होंने आठवें स्थान पर इस प्रतियोगिता में अफना सफर खत्म किया.

---विज्ञापन---

पहले राउंड में नीरज ने 83.65 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में 84.03 मीटर का थ्रो फेंका था। तीसरे राउंड पर नीरज ने 8वां स्थान हासिल करते हुए 84.03 मीटर भाला फेंका. वहीं चौथे राउंड में भी नीरज ने आठवां स्थान हासिल किया. उन्होंने 84.03 मीटर भाला फेंका

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS T20I: न्यूजीलैंड को बदलना पड़ा टी20 कप्तान, 6 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

पहले राउंड का हाल

कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर

सचिन यादव: 86.27 मीटर

एंडरसन पीटर्स: 84.59 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर

नीरज चोपड़ा: 83.65 मीटर

जूलियन वेबर: 83.63 मीटर

अरशद नदीम: 82.73 मीटर

केशोर्न वालकॉट: 81.22 मीटर

जैकब वडलेज: 78.71 मीटर

डेविड वेगनर: 77.15 मीटर

जूलियस येगो: 76.58 मीटर

कैमरन मैकएंटायर: 74.39 मीटर

Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: ग्रुप ए से भारत-पाकिस्तान तय, ग्रुप बी से कौन मारेगी एंट्री? ये रहा सीधा-सिंपल समीकरण

दूसरे राउंड का हाल

वाल्कोट : 87.83 मीटर

एंडरसन पीटर्स : 87.38 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन : 86.67 मीटर

सचिन यादव : 86.27 मीटर

जूलियन वेबर : 86.11 मीटर

जूलियस येगो : 85.54 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे : 84.38 मीटर

नीरज चोपड़ा : 84.03 मीटर

डेविड वेगनर : 82.84 मीटर

अरशद नदीम : 82.73 मीटर

जैकब वडलेज : 78.71 मीटर

कैमरन मैकएंटायर : 75.65 मीटर

तीसरे राउंड का हाल

केशोर्न वाल्कोट: 87.83 मीटर

एंडरसन पीटर्स: 87.38 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर

सचिन यादव: 86.27 मीटर

जूलियन वेबर: 86.11 मीटर

जूलियस येगो: 85.54 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर

नीरज चोपड़ा: 84.03 मीटर

डेविड वेगनर: 82.84 मीटर

अरशद नदीम: 82.73 मीटर

जैकब वडलेज: 78.71 मीटर: बाहर हो गए।

कैमरन मैकएंटायर: 75.65 मीटर: बाहर हो गए।

चौथे राउंड का हाल

केशोर्न वाल्कॉट: 87.83 मीटर

एंडरसन पीटर्स: 87.38 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर

सचिन यादव: 86.27 मीटर

जूलियन वेबर: 86.11 मीटर

जूलियस येगो: 85.54 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर

नीरज चोपड़ा: 84.03 मीटर

डेविड वेगनर: 82.84 मीटर: बाहर हो गए।

अरशद नदीम: 82.73 मीटर: बाहर हो गए।

जैकब वडलेज: 78.71 मीटर: बाहर हो गए।

कैमरन मैकएंटायर: 75.65 मीटर: बाहर हो गए।

राउंड 5 के बाद यह है स्थिति

केशोर्न वाल्कोट: 88.16 मीटर

एंडरसन पीटर्स: 87.38 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर

सचिन यादव: 86.27 मीटर

जूलियन वेबर: 86.11 मीटर

जूलियस येगो: 85.54 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर: बाहर हो गए।

नीरज चोपड़ा: 84.03 मीटर: बाहर हो गए।

डेविड वेगनर: 82.84 मीटर: बाहर हो गए।

अरशद नदीम: 82.73 मीटर: बाहर हो गए।

जैकब वडलेज: 78.71 मीटर: बाहर हो गए।

कैमरन मैकएंटायर: 75.65 मीटर: बाहर हो गए।

आखिरी राउंड का हाल

केशोर्न वाल्कोट: 88.16 मीटर (स्वर्ण पदक विजेता)

एंडरसन पीटर्स: 87.38 मीटर (रजत पदक विजेता)

कर्टिस थॉम्पसन: 86.67 मीटर (कांस्य पदक विजेता)

सचिन यादव: 86.27 मीटर

जूलियन वेबर: 86.11 मीटर

जूलियस येगो: 85.54 मीटर

रुमेश थरंगा पथिरगे: 84.38 मीटर

नीरज चोपड़ा: 84.03 मीटर

डेविड वेगनर: 82.84 मीटर

अरशद नदीम: 82.73 मीटर

जैकब वडलेज: 78.71 मीटर

कैमरन मैकएंटायर: 75.65 मीटर


Topics:

---विज्ञापन---