Liam Livingstone Match Winning Knock: काव्या मारन ने 16 दिसंबर 2025 को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जिस लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये खर्च किए, उसी खिलाड़ी ने मंगलवार के ही दिन अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. जाहिर सी बात है कि इसको लेकर सनराजर्स हैदराबाद की मालकिन ने राहत की सांस ली होगी, और अपने फैसले पर खुश होंगी.
लिविंगस्टोन के बदौलत 1 रन की जीत
---विज्ञापन---
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 13 करोड़ रुपये की डील पक्की करने के बाद उसी रात को, लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे अबू धाबी नाइट राइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को सिर्फ एक रन से हरा दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: मीना बाजार के भाव बिके ये ब्रांडेड क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ने 5 प्लेयर्स को ‘चिल्लर’ देकर खरीदा
कूट डाले चौके-छक्के
लिविंगस्टोन की पारी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे, उन्होंने नाइट राइडर्स को 181/5 के स्कोर तक पहुंचाया. मैक्स होल्डन और फखर जमां ने फिर चेज करते हुए वाइपर्स को अच्छी शुरुआत दी और वो जीत के करीब थे, लेकिन नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल और अजय कुमार की बदौलत आखिरी 2 ओवर्स में 17 रन बचाकर 6 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि अपने विरोधी टीम को 7 मैचों में पहली हार का मजा चखाया.
वाइपर्स ने भी दिखाया दम
वाइपर्स की शुरुआत शानदार रही क्योंकि होल्डन और जमां ने पावरप्ले में 53 रन बनाकर दबदबा बनाया. होल्डन ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और जमां ने उनका अच्छा साथ दिया, जिससे वाइपर्स को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिला. दोनों ने 97 रन जोड़े, जिसके बाद होल्डन रसेल की शॉर्ट लेंथ गेंद पर आउट हो गए. जमां और हसन नवाज ने पीछा जारी रखा, लेकिन जमां अर्धशतक से 6 रन पहले आउट हो गए, जिससे रसेल को दूसरा विकेट मिला.
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमाराह हुए आगबबूला, गुस्से में छीनकर फेंका फैन का मोबाइल फोन, देखिए पूरा Video
अबू धाबी टीम ने मारी बाजी
15 ओवर के बाद, वाइपर्स को 30 गेंदों में 47 रन चाहिए थे, जिससे मैच का आखिरी हिस्सा रोमांचक हो गया. नवाज की तरफ से 2 छक्के लगने के बाद, अजय कुमार ने डेथ ओवरों में अच्छी वापसी की, जबकि ओली स्टोन ने 18वें ओवर में 18 रन दिए. मैच आखिरी गेंद तक गया, जिसमें वाइपर्स को बाउंड्री की ज़रूरत थी, लेकिन टॉम ब्रूस धीमी गेंद चूक गए और सिर्फ एक बाई रन मिला, जिससे नाइट राइडर्स को एक रोमांचक एक रन की जीत मिली.