Karun Nair: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया A की ओर से हिस्सा ले रहे करुण नायर ने धागा खोल दिया। 30 मई से खेले जा रहे 4 दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने शतक बनाया था। वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही धाकड़ बल्लेबाज ने दोहरा शतक अपने नाम कर लिया। करुण शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने कई धांसू पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। अब नायर का बल्ला इंग्लैंड की सरजमीं पर बढ़चढ़ कर बोल रहा है। उन्होंने 272 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
नायर का धमाका
मैच के दूसरे दिन करुण नायर दोहरा शतक बनाने के बाद भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 272 गेंदों में 203 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान वह अब तक 26 चौके के अलावा 1 छक्का जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 128.57 का है। नायर ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले धमाल मचा दिया है। वह होने वाली इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी हैं। लंबे समय बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। उन्होंने 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है। इससे पहले नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चुके हैं।
इन 2 बल्लेबाजों ने भी मचाया धमाल
नायर के अलावा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। सरफराज खान ने 119 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे। वहीं जुरेल के बल्ले से इस मैच में 11 चौके और 1 छक्का की मदद से 94 रन निकले थे। दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए। भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। खबर लिखे जाने तक भारतीय A टीम 103 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 474 रन बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी का केरल कम्यूनिटी ने दुबई में किया स्वागत, मच गया हंगामा, वीडियो वायरल