विलियमसन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
पूर्व कीवी कप्तान ने श्रीलंका टीम के खिलाफ पहले मैच की दोनों पारियों में 55 और 30 रन बनाए। 34 साल के इस बल्लेबाज ने 2023 में अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रनों के रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बता दें कि 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को भारत पर जीत दिलाने वाले विलियमसन ने 10 अगस्त 2010 को दांबुला में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के जरिए टीम के लिए डेब्यू किया था।