TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

21वीं सदी में पहली बार इंग्लिश बॉलर ने किया बड़ा करिश्मा, मेलबर्न के मैदान पर चला जादू

Josh Tongue: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. पहले दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 20 विकेट गिरे. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने कमाल कर दिया. वह इंग्लैंड के लिए 21वीं सदी में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

जोश टंग

Josh Tongue: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. कंगारु टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. 26 दिसंबर से खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कमाल कर दिया. उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी मेलबर्न की धरती पर ऐसा कारनामा 21वीं सदी में नहीं कर पाया था.

जोश टंग का करिश्मा

पहले दिन जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. टंग इंग्लैंड की ओर से 21वीं सदी में मेलबर्न की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले डैरेन गॉफ और डीन हेडली ने 1998 में यह कारनामा किया था. दोनों ने तब 5-5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. अब 27 साल बाद टंग का बड़ा करिश्मा चर्चा का विषय बना हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

पहले दिन गिरे 20 विकेट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन दोनों टीमों के कुल 20 विकेट गिर गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 152 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड 29.5 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह पहले दिन 42 रनों की बढ़त हासिल की थी.

फेल रहे स्टार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे. ये खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वहीं इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली, जो रूट और बेन स्टोक्स फ्लॉप रहे. हालांकि हैरी ब्रूक ने 41 रनों का योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें:- ताबड़तोड़ बैटिंग से लूटी महफिल, पर शतक से चुके विराट कोहली, दिल्ली के लिए ‘आखिरी’ मैच में बनाए इतने रन


Topics:

---विज्ञापन---