---विज्ञापन---

खेल

जो रूट बने दुनिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

Joe Root: भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने बड़ा करिश्मा कर दिया। वह अब सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Jul 25, 2025 23:32

Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैसीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की ओर से हिस्सा लेते हुए जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार 150 रनों की पारी खेली और तहलका मचा दिया। जो रूट अब टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोटिंग और जैक्स कैलिस को पछाड़ते हुए बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। इसके अलावा रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

---विज्ञापन---

रूट का बड़ा करिश्मा

जो रूट सचिन तेंदुलकर के बाद अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 53.78 की औसत के साथ 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 51 शतक के दमपर 15921 रन बनाए हैं। वहीं अब दूसरे नंबर पर रूट 168 मैच की 286 पारियों में 51.37 की शानदार औसत के साथ 13409 रन बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का नाम आता है, जिन्होंने 287 पारियों में 13378 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स कैलिस का नाम आता है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 280 पारियों में 13289 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 291 पारियों में 13288 रन हैं।

महेला जयवर्धने का तोड़ा रिकॉर्ड

रूट ने इस मैच में 248 गेंदों का सामना किया और 150 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 14 चौके भी अपने नाम किए। इसके साथ ही वह टेस्ट के इतिहास में 150+ स्कोर बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 16 बार टेस्ट में 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने कुल 20 बार ऐसा कारनामा किया है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

रैंक खिलाड़ी का नाम 150+ स्कोर की संख्या
1 सचिन तेंदुलकर 20
2 ब्रायन लारा 19
2 कुमार संगकारा 19
4 डॉन ब्रैडमैन 18
5 जो रूट* 16
6 महेला जयवर्धने 16
7 रिकी पोंटिंग 15

 

First published on: Jul 25, 2025 11:32 PM

संबंधित खबरें