PSL 2025 Jay Shah: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी की वजह से दोनों देशों में खेल भी प्रभावित हुआ है। दोनों देशों के बीच टकराव की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को स्थगित करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां बताया जा रहा है कि इसके स्थगित होने की वजह आईसीसी के चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच पीसीबी ने लीग को पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर करने का फैसला किया और दुबई को एक ऑप्शन के रूप में सोचा। लेकिन पीसीबी ऐसा नहीं कर सका, क्योंकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस पर राजी नहीं हुआ और उसने मना कर दिया। अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि जय शाह ने ईसीबी द्वारा पीसीबी को पीएसएल के बचे मैचों की मेजबानी यूएई में करने से मना करने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: ‘अब 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाएंगे’, विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
'क्रिकइन्फो' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह और ईसीबी के बीच अच्छे संबंधों ने पीएसएल के निलंबन में बड़ी भूमिका निभाई। इसको लेकर एक क्रिकेट अधिकारी ने कहा, 'जब सैनिक सीमा पर जान गंवा रहे हैं, तो हम चुप नहीं रह सकते।'
IPL भी एक सप्ताह के लिए स्थगित
पीएसएल ही नहीं, आईपीएल भी मौजूदा विवाद की वजह से एक सप्ताह के लिए स्थगित हो चुका है। गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ था, लेकिन बढ़ते तनाव के कारण मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद खिलाड़ियों को अगले दिन ट्रेन से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया। वर्तमान में टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने पर कोई स्पष्टता नहीं है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी अब जल्द से जल्द देश छोड़ने की सोच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: RCB बीच सीजन बदलने वाली थी अपना कप्तान, भारत-पाक तनाव के बीच टल गया फैसला