---विज्ञापन---

एडिलेड में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के पास एक शानदार मौका है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा कर लेते हैं, तो वह 2024 में ऐसा करने वाले वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसा क्या करना होगा बुमराह को...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 28, 2024 16:48
Share :
jasprit bumrah
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक और विकेट लेते हैं, तो वह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल, बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं और उन्होंने इस साल अब तक 49 विकेट लिए हैं।

पहले टेस्ट मैच में बुमराह की घातक गेंदबाजी

पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुआ जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की। बुमराह ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 150 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को केवल 104 रन पर ढेर कर दिया और भारत को 46 रन की बढ़त दिलाई। इसके बाद, बुमराह ने बल्लेबाजी के दौरान भी पिच को अच्छे से पढ़ा और भारतीय टीम को यादगार वापसी दिलाने में मदद की।

---विज्ञापन---

बुमराह ने लिए 5 विकेट

भारत की ओर से बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 238 रन पर ढेर किया। इसके साथ ही भारत ने 295 रन से मैच जीत लिया। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिलाया। उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए, जिनमें से तीन विकेट दूसरी पारी में थे और 42 रन देकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।

कब शुरू होगा दूसरा टैस्ट मैच

दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहा है। अगर वह इस मैच में एक और विकेट लेते हैं, तो वह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के आर अश्विन भी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल सकता।

---विज्ञापन---

30 नंवबर को प्रैक्टिस मैच

इस बीच भारत की टीम 30 नवंबर से कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जो कि दूसरे टेस्ट से पहले होगा। बुमराह के लिए यह एक खास मौका है, क्योंकि वह इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और 2024 में 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्यों मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है BCCI, ये है वजह

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 28, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें