Ireland vs Zimbabwe Northern Ireland: दुनियाभर में क्रिकेट के कई मुकाबले होते हैं, जिसमें बल्लेबाज या गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचते नजर आते हैं, लेकिन अब एक देश और उसके मैदान ने खुद इतिहास रच दिया है। हम बात कर रहे हैं आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की। ये मुकाबला उत्तरी आयरलैंड के स्टॉर्मोन्ट बेलफास्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
उत्तरी आयरलैंड ने रचा इतिहास
इस मुकाबले की मेजबानी करते हुए उत्तरी आयरलैंड ने इतिहास रच दिया है। नॉर्दर्न आयरलैंड पुरुष टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला 23वां देश बन गया है। उत्तरी आयरलैंड यूनाइटेड किंगडम के तहत आने वाला देश है। यह स्कॉटलैंड के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला क्षेत्र भी है।
जिम्बाब्वे की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार
दूसरी ओर आयरलैंड 2018 में 22वां देश बन गया था, जब उसने मालाहाडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। खास बात यह भी है कि जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम में से 13 खिलाड़ियों ने 10 या उससे कम टेस्ट खेले हैं। वहीं आयरलैंड की ओर से खेल रहे पीजे मूर दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। वह पहले जिम्बाब्वे की ओर से भी खेल चुके हैं।