Ireland beat Bangladesh in 1st T20I Match: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज के पहला मुकाबला चटगांव में खेला गया. इस मैच में आयरलैंड ने शानदार अंदाज में बांग्लादेश को 39 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेजबान बांग्लादेश की टीम सिर्फ 142 रनों पर ही सिमट गई.
इसी के साथ आयरलैंड ने साल 2025 में अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज की. इस मैच में आयरलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बांग्लादेश की गेंदबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप रही. इस जीत के साथ आयरलैंड ने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है.
---विज्ञापन---
हैरी टेक्टर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बैटिंग करने का न्योत दिया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने 40 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे हैरी टेक्टर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहा.
---विज्ञापन---
उनके अलावा, कर्टिस कैम्फर ने भी 17 गेंदों पर 24 रन और लोरकन टकर ने 18 रन जोड़े. इन शानदार पारियों के बदौलत आयरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब ने दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 41 रन भी लुटाए. जबकि शोरिफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सलमान आगा की फिफ्टी बेकार, घर में होना पड़ा शर्मसार
बांग्लादेश की फ्लॉप बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम सिर्फ 2 रन और परवेज हुसैन इमोन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान लिटन दास भी इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सैफ हसन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए और देखते ही देखते 18 रन पर चार विकेट गिर गए. हालांकि, तौहीद हृदॉय ने अकेले दम पर पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 50 गेंदों में 83 रन कूट दिए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
लेकिन तौहीद की ये धमाकेदार पारी भी बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सकी. उनके अलावा, जेकर अली (20) और शोरिफुल इस्लाम (12) ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 142 रन पर ढेर हो गई. वहीं, इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मैथ्यू हम्फ्रीज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और सिर्फ 13 रन दिए. जबकि बैरी मैकार्थी ने तीन विकेट झटके. मार्क एडार ने दो विकेट हासिल किए.