IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर आयरलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 21 मई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज को लेकर आयरलैंड की टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी चुना गया है। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग टीम की कप्तानी करने वाले हैं वहीं लोरकन टकर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को एंट्री मिली है। जिसमें बल्लेबाज कैड कारमाइकल और तेज गेंदबाज टॉम मेयस और लियाम मैकार्थी शामिल है। लियाम मैकार्थी को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसको इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। इसके वेस्टइंडीज की टीम फिर से आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
आयरलैंड टीम के चीफ सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, "केड कारमाइकल पिछले कई वर्षों से इस पद पर हैं। उनकी प्रतिभा, स्ट्रोक प्ले वॉल्व्स के लिए देखने को मिला था और पिछले कुछ सालों में उनका उत्थान इस बात का वास्तविक प्रदर्शन है कि कैसे उनमें निरंतर प्रदर्शन और परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालने की उनकी क्षमता है। जिसके चलते उनको इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है।"