Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स 64.3 करोड़ के सबसे बड़े पर्स के साथ टेबल पर उथरी थी. टीम ने कई 25.2 करोड़ में कैमरून ग्रीन, 18 करोड़ में मथीशा पथिराना को खरीदा. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को भी 9.2 के हाई प्राइस में परचेज किया. इस दौरान उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी रहमान को अपने पाले में करने की कोशिश की थी. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि ये बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2026 का फुल सीजन के लिए अवेलेबल न रहे.
क्या केकेआर को टेंशन लेनी चाहिए?
---विज्ञापन---
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्तफिजुर रहमान 16 से 23 अप्रैल तक आईपीएल के लिए एवेलेबल नहीं रहेंगे, जब बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी जाने वाली है. हालांकि टूर की सही तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. हालांकि, केकेआर के लिए चिंता की कोई बड़ी वजह नहीं हो सकती है क्योंकि मुस्तफिजुर टूर्नामेंट के बड़े हिस्से के लिए मौजूद रहेंगे. ये स्टार पेसर टी-20 इंटरनेशनल टीम का फर्स्ट-टीम मेंबर है, जबकि वो वनडे फॉर्मेट में सिर्फ स्क्वाड प्लेयर है. इसलिए, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक पार्शियल नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करने वाला है जो उसे वनडे सीरीज से छूट देगा, और इसलिए वो सिर्फ सबसे छोटे फॉर्मेट की अंतराष्ट्रीय सीरीज खेलने के बाद भारत लौट आएंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: मीना बाजार के भाव बिके ये ब्रांडेड क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ने 5 प्लेयर्स को ‘चिल्लर’ देकर खरीदा
मुस्तफिजुर रहमान ने इतिहास रचा
मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2026 की नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये की कीमत पाकर इतिहास रच दिया है. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं. ये स्टार पेसर मशरफे मोर्तजा, शाकिब अल हसन और लिटन दास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 60 मैच खेले हैं और कुल 65 विकेट लिए हैं. केकेआर से पहले, वो रहमान सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.