IPL 2026 Auction, Cameron Green: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का बिगुल बज चुका है और मार्की प्लेयर्स की बोली लग चुकी है. जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर ऑक्शन में छप्पड़फाड़ बोली लगा सकती है और हुआ वैसा ही. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
इसी के साथ ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, 25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद ग्रीन को सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
---विज्ञापन---
कैमरून ग्रीन को क्यों मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़?
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. इसके पीछे आईपीएल का एक नियम है. दरअसल, IPL में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर एक खास नियम है, जिसे Maximum Fee Rule कहा जाता है. इस नियम के मुताबिक, कोई भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में चाहे कितना भी महंगा क्यों न बिक जाए, उसे ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़ रुपये ही मिल सकते हैं.
---विज्ञापन---
नियम के अनुसार, किसी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम कीमत, हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब और पिछले मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपये पर खरीदे गए खिलाड़ी की कीमत में से, जो भी कम होगी वही पैसा विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा. इस बार हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब 18 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिके थे. इसी वजह से IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- क्या होता है RTM कार्ड? जानें IPL 2026 ऑक्शन में क्यों नहीं होगा इस्तेमाल
बाकी बचे पैसों का क्या होगा?
ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा गया है और नियम के मुताबिक, उन्हें 18 करोड़ मिलेंगे. हालांकि, केकेआर के खाते से पूरे 25.20 करोड़ रुपये काटे जाएंगे. ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि बाकी बचे 7.20 करोड़ रुपये का क्या होगा. तो आपको बता दें कि बाकी बचे 7 करोड़ BCCI के पास जाएंगे, जिनका इस्तेमाल बोर्ड खिलाड़ियों के वेलफेयर के लिए करेगी.
ग्रीन का आईपीएल करियर
कैमरून ग्रीन आईपीएल के दो सीजन खेल चुके और उन्होंने अब तक दो टीमों के लिए खेला है. ग्रीन ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और अगले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बने. ग्रीन आईपीएल में अब तक खेले 29 मैचों की 28 पारियों में 46.6 की औसत और 153.7 के स्ट्राइक रेट से कुल 707 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकल चुके हैं