Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कैमरून ग्रीन से लेकर ऋषभ पंत तक… ये हैं IPL के पिछले 6 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा है. इसी के साथ ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह इस मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Cameron Green and Rishabh Pant

IPL Last 6 Auction Most Expensive Players: अबू धाबी में हो रहे आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के लिए अपना खजाना खोल दिया. केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. इसी के साथ ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह इस मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. तो चलिए जानते हैं पिछले 6 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में.

IPL के पिछले 6 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल मिनी ऑक्शन में अक्सर खिलाड़ियों पर बड़ी बोली देखने को मिलती है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की लॉटरी लगी है. ग्रीन को आईपीएल 2026 सीजन के लिए KKR ने 25.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया है. यह इस मिनी ऑक्शन की शायद सबसे बड़ी बोली है. यानी ग्रीन आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

---विज्ञापन---

इससे पहले 2025 में हुए मेगा ऑक्शन में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न सबसे महंगे खिलाड़ी, बल्कि लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. वहीं, 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़, 2023 में सैम करन 18.5 करोड़, 2022 में ईशान किशन 15.25 करोड़, 2021 में क्रिस मोरिस 16.25 करोड़ और 2020 में पैट कमिंस 15.5 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद कैमरून ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, जानें क्यों होगा 7Cr से ज्यादा का घाटा?

आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

खिलाड़ीकीमत (₹ करोड़)टीमआईपीएल सीजन
ऋषभ पंत27.00लखनऊ सुपर जायंट्स2025
श्रेयस अय्यर26.75पंजाब किंग्स2025
कैमरन ग्रीन25.20कोलकाता नाइट राइडर्स2026
मिचेल स्टार्क24.75कोलकाता नाइट राइडर्स2024
वेंकटेश अय्यर23.75कोलकाता नाइट राइडर्स2025
पैट कमिंस20.50सनराइजर्स हैदराबाद2024
सैम करन18.50पंजाब किंग्स2023
अर्शदीप सिंह18.00पंजाब किंग्स2025
युजवेंद्र चहल18.00पंजाब किंग्स2025

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: फिर लेडी लक के साथ ऑक्शन में पहुंची KKR, अपने लुक्स से कहर ढाती दिखी Jahnavi Mehta  


Topics:

---विज्ञापन---