Virat Kohli Angry: आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी। इस मैच में फैंस को दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का ऐसा रूप देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर कम ही देखने को मिलता है। दरअसल मुंबई की पारी के दौरान विराट मिस फील्डिंग की वजह से अपना आपा खो बैठे, जहां उन्होंने निराशा में अपनी टोपी जमीन पर दे मारी।
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: मैच हारकर भी इतिहास रच गए हार्दिक पांड्या, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
एक-दूसरे से भिड़ गए यश-जितेश
दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान सीनियर बल्लेबाज और भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेला, जिससे गेंद सीधे हवा में चली गई। यहां यश कैच लेने के लिए दौड़े, साथ ही विकेटकीपर जितेश शर्मा भी दौड़ गए। हालांकि दोनों खिलाड़ी ने एक-दूसरे को नहीं बताया, जिसकी वजह से दोनों की टक्कर हो गई और कैच छूट गया।
कोहली के रिएक्शन ने बटोरीं सुर्खियां
यहां सबसे ज्यादा सुर्खियां कोहली के रिएक्शन ने बटोरीं, जो कैच छूटने पर बुरी तरह झल्ला गए। उन्होंने हताशा में पहले चिल्लाया और फिर गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी। हालांकि, आरसीबी ने जल्द ही वापसी की और दयाल ने एक बार फिर मौका बनाते हुए स्लो गेंद पर सूर्यकुमार को लियाम लिविंगस्टन के हाथों कैच आउट कराया।
विराट-पाटीदार ने जड़ी फिफ्टी
मैच की बात करें तो विराट कोहली और रजत पाटीदार की फिफ्टी और देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ जितेश शर्मा की तेज बैटिंग के दम पर आरसीबी ने मुंबई के सामने 222 रनों का टारगेट रखा। इस मैच के साथ वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में 29 रन दिए। मुंबई की टीम पूरे मैच में अच्छी सिचुएशन में रही, लेकिन आखिर में वह टारगेट से 12 रन दूर रह गई। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 56 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मंगलवार को क्यों खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले? जानें इसकी बड़ी वजह