TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में बड़ा फेरबदल, BCCI से भी मिल गई हरी झंडी

IPL 2025: टोरेंट ग्रुप ने सोमवार को बताया कि उसने आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

Gujarat Titans
Gujarat Titans: टोरेंट ग्रुप ने बीसीसीआई की मंजूरी के बाद सीवीसी कैपिटल से आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण कर लिया है। टोरेंट ने इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से गुजरात की 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि सीवीसी कैपिटल के पास 33% हिस्सेदारी रहेगी। इस ग्रुप को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है। ग्रुप ने इस डील को लेकर एक बयान भी जारी किया है और बताया है कि सभी शर्तों को पूरा करने के साथ अधिग्रहण अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। 'क्रिकबज' के अनुसार, टोरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस में 5035 करोड़ रुपये में 67% हिस्सेदारी खरीदी है। 2022 में आईपीएल में एंट्री लेने के बाद गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम इसके बाद अगले साल भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। हालांकि तब टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। टीम की इस सफलता की वजह से ही पिछले तीन सालों में फ्रेंचाइजी के वैल्यूएशन में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की बढ़ गई टेंशन, टीम से देरी से जुड़ेगा वर्ल्ड नंबर वन ऑलराउंडर, वजह आई सामने पिछले साल आठवें नंबर पर रही गुजरात की टीम पिछले सीजन में हार्दिक ने टीम को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया था, जिसके बाद युवा शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई। हार्दिक के जाने का पिछले साल टीम के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ा, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही। लेकिन इसके बाद भी टीम ने एक बार फिर से गिल पर भरोसा जताया है और इस सीजन के लिए उन्हें ही कप्तान बनाया है। आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड- शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया। यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: क्यों समय पर शुरू नहीं हो सका दूसरा टी20 मैच? जानें पूरी डिटेल्स  


Topics:

---विज्ञापन---