Shruti Hasan IPL 2025: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। टीम की घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर यह इस सीजन की चौथी हार है, जिससे एक नया रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन भी स्टेडियम में मौजूद थीं। चेन्नई इस मैच में जैसे ही हारी, वैसे ही श्रुति हसन के आंसू निकल गए। उनके इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
श्रुति की आंखों से छलके आंसू
श्रुति इस मैच में अपने दोस्तों के साथ पहुंची थीं और उन्होंने दर्शकों के बीच बैठकर मैच का लुत्फ उठाया। वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी के लिए आने पर बहुत खुश दिखीं और अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें लेती रहीं। हालांकि, जब सीएसके मैच हार गई तो वह निराश हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। मैच में श्रुति हासन के अलावा अभिनेता तमिल सुपरस्टार अजित कुमार और कई अन्य कॉलीवुड हस्तियां भी मैच देखने पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे’, एक और हार ने किया एमएस धोनी का दिमाग खराब
लगातार हार से फैंस निराश
घरेलू मैदान पर चेन्नई को मिली एक और हार ने टीम के फैंस को भी बहुत निराश किया है। इस हार के साथ टीम के प्लेऑफ की उम्मींदें लगभग खत्म हो गई हैं। आलम यह है कि अब टीम किसी चमत्कार के दम पर ही प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। टीम के अब पांच मैच बचे हैं और उसे हर मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी, साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। टीम इस समय नौ मैचों में सात मैच हार चुकी है और सिर्फ दो मैचों में ही टीम को जीत हासिल हुई है। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर विराजमान है।
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: ‘हम भी भारत में नहीं खेलना चाहते’, टेंशन के बीच पाकिस्तान की खिलाड़ी ने दिखाई हेकड़ी