IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन LSG के गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान ये रन नहीं बना पाई। इससे पहले भी राजस्थान की टीम दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में हार चुकी है। टीम के स्पिन कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि लगातार दो करीबी मैच हारना टीम के लिए काफी मुश्किल भरा है।
‘नतीजे हमारे फेवर में नहीं आए’
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कोच साईराज बहुतुले ने मैच के बाद कहा कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन नतीजे हमारे फेवर में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि डगआउट में राहुल द्रविड़ की मौजूदगी से माहौल शांत रहता है। हमारी टीम में हर खिलाड़ी ने अच्छा अनुभव लिया है इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
Hurt. Down. Upset. What you’re feeling, we feel too. But these are loved ones. And that remains forever 💗 pic.twitter.com/ute4aL55lw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2025
---विज्ञापन---
इस खिलाड़ी की कमी हुई महसूस
साईराज बहुतुले ने कहा कि हमें इस मैच में 2 रन से और पिछले मैच में सुपर ओवर में हार मिली, जो काफी दुखद है। ऐसी करीबी हार को स्वीकार करना मुश्किल होता है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। टी20 फॉर्मेट में हमेशा जोखिम रहता है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम गलतियां हों। जब हमारी बल्लेबाजी में अच्छी साझेदारी चल रही थी, तो हम मैच को कुछ ओवर पहले ही खत्म कर सकते थे। लेकिन आवेश खान ने 18वें और 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा, हमें चोट के कारण बाहर हुए कप्तान संजू सैमसन की भी कमी बहुत महसूस हुई।
संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पसलियों में चोट लग गई थी, इसलिए वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। उनकी जगह टीम की कप्तानी रियान पराग ने की। सीजन के पहले तीन मैचों में भी संजू इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेले थे और उन मैचों में भी पराग ही कप्तान थे।