Rohit Sharma: भारतीय कप्तान और मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके रोहित शर्मा ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए ना सिर्फ मौजूदा सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी, बल्कि एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। रोहित ने सीएसके के खिलाफ 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जो कि उनके आईपीएल करियर का 20वां अवॉर्ड था। रोहित इसी के साथ इस लीग में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 'हिटमैन' ने यहां अपने दोस्त और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
यह भी पढ़ें: ‘हमें बहुत ज्यादा भावुक नहीं होना चाहिए,’ मुंबई के खिलाफ हार के बाद जानें क्यों धोनी ने कही ये बात
रोहित ने जड़ी करियर की 44वीं फिफ्टी
177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत करने के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित ने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो उनके आईपीएल करियर की 44वीं फिफ्टी है। इस मैच से पहले इस अनुभवी खिलाड़ी को फॉर्म के लिए संघर्ष करना पड़ा था, जहां उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए थे। इस मैच से पहले उनका हाई-स्कोर 26 रन था, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।
किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड
साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस लीग में अपने शानदार खेल के दम पर 25 बार यह अवॉर्ड जीता है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ओवरऑल लिस्ट में तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: IPL Poitns Table 2025: CSK को हराकर मुंबई की अंक तालिका में धमाकेदार वापसी, 3 टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी