TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी… अंपायर से भिड़ गया राजस्थान का धुरंधर, हाथ मिली निराशा

Riyan Parag: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग एक फैसले को लेकर अंपायर से भिड़ गए।

Riyan Parag Umpire
Riyan Parag Bat IPL 2025: आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में अंपायरों का खिलाड़ियों के बैट चेक करना एक ट्रेंड से बन गया है। सुनील नरेन और एनरिक नॉर्टजे के बाद बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के बल्ले की जांच हुई। पराग चोटिल कप्तान संजू सैमसन की जगह आए, लेकिन स्ट्राइक लेने से पहले ही मैदानी अंपायर ने उन्हें रोक दिया और उनके बल्ले की जांच करने लगे। राजस्थान का यह बल्लेबाज आखिर में बैट टेस्ट में फेल हो गया, जिसके बाद उन्हें अंपायर से बहस करते देखा गया। रियान पराग अंपायर के इस फैसले से दुखी थे। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग के बीच बैलेंस बनाने के लिए बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है, जिसके अनुसार बल्लेबाज के गार्ड लेने से पहले हर बल्ला एक गेज से होकर गुजरेगा। इसके अलावा चौथा अंपायर मैदान पर उतरने से पहले बल्लेबाजों के बल्ले का निरीक्षण करेगा, जहां इसे दो ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा जांचा जाएगा। यह भी पढ़ें: DC vs RR: ‘असली खेल अब शुरू….’ दिल्ली कैपिटल्स के काम आया अक्षर पटेल का गेम प्लान

क्या कहते हैं IPL के नियम

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि मैदान पर निष्पक्ष मुकाबला हो। किसी को भी यह नहीं लगना चाहिए कि बल्लेबाजों को लाभ मिल रहा है। नियमों के अनुसार, खिलाड़ी का बल्ला आईपीएल मानकों के अनुरूप होना चाहिए, जहां बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी), गहराई 2.64 इंच (6.7 सेमी) और किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) होने चाहिए।

मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके पराग

इस मैच में राजस्थान को रियान पराग से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और सिर्फ आठ रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। पराग ने इस सीजन में खेले गए सात मैचों में 28.83 की औसत और 147.86 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं। यह भी पढ़ें: DC vs RR: 1,1,2,2… आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने ऐसे पलटा मैच, फैंस की थम गई थी सांसे!


Topics:

---विज्ञापन---