TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB की जीत पर विजय माल्या का रिएक्शन वायरल, विराट के लिए कही बड़ी बात

RCB vs PBKS Final: आरसीबी के पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुे विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स तक के लिए बड़ी बात कही।

RCB
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपना पहला आईपीएल खिताब जीत चुकी है। आरसीबी की जीत का जश्न हर जगह देखने को मिल रहा है, क्योंकि उसके फैंस भी 17 साल से आरसीबी के चैंपियन बनने का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है। फाइनल मुकाबला बीती रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से जीत हासिल कर ली थी। वहीं आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद टीम के पूर्व मालिक और भगोड़े करोबारी विजय माल्या का रिएक्शन भी सामने आया है।

जीत पर विजय माल्या का रिएक्शन

आरसीबी इससे पहले 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ता था। इस बार पूरे सीजन आरसीबी एक अलग ही अंदाज में दिखी। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में गहराई देखने को मिली, उसका ही नतीजा है जो अब ये टीम चैंपियन बन गई है। वहीं आरसीबी के पहली बार चैंपियन बनने पर विजय माल्या ने ट्वीट करके लिखा जब मैंने आरसीबी की स्थापना की थी तो मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 सालों से आरसीबी के साथ हैं।" आगे उन्होंने लिखा "मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी के इतिहास का एक अमिट हिस्सा हैं। आखिरकार, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई। बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया। आरसीबी के फैंस सबसे अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं। ई साला कप बेंगलुरु बारुथे!"

जीत के बाद डिविलियर्स के गले लगे विराट

फाइनल मैच में आरसीबी को सपोर्ट करने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी पहुंचे थे। डिविलियर्स काफी समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे। वहीं मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को गले लगाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा डिविलियर्स ने आरसीबी की जर्सी पहनकर विराट कोहली और बाकी के साथ ट्रॉफी भी उठाई थी। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बेंगलुरु में आया RCB फैंस का सैलाब, ऐसे मना जीत का जश्न, देखें VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---