IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा। नए सीजन के लिए इस बार सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन में शानदार खिलाड़ियों को खरीदा हैं। इस बार बहुत सारे खिलाड़ियों की टीमें भी बदल गई हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खराब फॉर्म आरसीबी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
क्या RCB ने किया घाटे का सौदा?
इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक तीन मैच हो चुके हैं। जिसमें से 2 भारत और 1 इंग्लैंड ने जीता है। इन तीनों ही मैचों में इंग्लैंड के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में से किसी भी मैच में सॉल्ट डबल डिजिट में स्कोर नहीं बना पाए हैं।
तीसरे मैच में फिल सॉल्ट के बल्ले से महज 7 रन निकले थे। अभी तक इस सीरीज में सॉल्ट बल्लेबाजी करते हुए महज 9 रन ही बना पाए हैं। जो नए आईपीएल सीजन से पहले अब आरसीबी की टेंशन को बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया से हुईं ये 2 बड़ी गलतियां, हार के बाद उठे सवाल
RCB ने खर्च किए 11.50 करोड़ रुपये
पिछले सीजन फिल सॉल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। जिसमें उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन फिर भी केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फिल सॉल्ट पर भरोसा जताया। आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन अगर नए सीजन में भी फिल सॉल्ट का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो आरसीबी का पहला खिताब जीतने का सपना एकबार फिर से टूट सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 विकेट भी नहीं आए काम