TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB के नाम एम चिन्नास्वामी में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार कर रही हार का सामना

IPL 2025 RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से हारने के साथ आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल इतिहास में आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है।

IPL 2025 RCB
IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर लगातार हार रही है। बीती रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। बारिश के चलते ये मैच 14-14 ओवर का खेला गया था, जिसमें आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियमें आरसीबी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

RCB की होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा हार

पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद अब आईपीएल में आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। आईपीएल में आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक 46 मैच हार चुकी है। इसके साथ ही आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया है। जिसके नाम पहले अपने होम ग्राउंड पर 45 मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था।

होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा हार

स्थान टीम का नाम घरेलू मैदान मैच हारे
1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 46
2 दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 45
3 कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स, कोलकाता 38
4 मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 34
5 पंजाब किंग्स आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली 30
  इस सीजन आरसीबी ने होम ग्राउंड पर सभी मैच हारे हैं। अभी तक सीजन-18 में आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट, फिर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट और अब पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले रजत पाटीदार की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई थी। अब पंजाब से मिली हार के बाद आरसीबी चौथे पायदान पर खिसक गई है। ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, पंजाब के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज


Topics:

---विज्ञापन---