TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025: ‘विराट RCB को…’ रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

IPL 2025 RCB: आरसीबी का नया कप्तान रजत पाटीदार के बनने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी हैरान है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Rajat Patidar-Virat Kohli
IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। सीजन-18 में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार का आरसीबी का कप्तान बनना फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स को थोड़ा हैरान कर रहा है। आरसीबी के इस फैसले को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है।

रजत के कप्तान बनने से हैरान कैफ

फाफ डु प्लेसिस के रिलीज होने के बाद फैंस को लग रहा था कि विराट कोहली एकबार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर आरसीबी ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं, आरसीबी के इस फैसले पर हैरान रहते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि "मैं थोड़ा हैरान था। मुझे लगा कि विराट कोहली आरसीबी के कप्तान बनेंगे, क्योंकि उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। मुझे लगा कि कोहली आरसीबी को प्रभावी ढंग से चला रहे हैं। भले ही वह टीम के कप्तान न हों, लेकिन मैनेजमेंट को कुछ खिलाड़ियों को खरीदने और उनका समर्थन करने के लिए कहना उनका काम है। इसलिए, अगर पाटीदार कप्तान बने हैं, तो इसके पीछे विराट कोहली हैं।" ये भी पढ़ें:- WPL 2025: थर्ड अंपायर के फैसले पर छिड़ा विवाद, क्या MI के साथ हुई बेईमानी?

11 करोड़ में आरसीबी ने किया था रिटेन

रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आठवें कप्तान बने हैं। मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 11 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया था। रजत साल 2021 में आरसीबी के साथ जुड़े थे, उस वक्त आरसीबी ने इस खिलाड़ी को महज 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी अब आरसीबी का अहम हिस्सा बन चुका है। इस बार रजत का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा था। कप्तानी में भी रजत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम की 15 मैचों में कप्तानी की थी। जिसमें से टीम को 12 मैचों में जीत हासिल हुई थी। ये भी पढ़ें:- WPL 2025: हरमनप्रीत कौर का बड़ा करिश्मा, बनीं ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय


Topics:

---विज्ञापन---