PBKS vs CSK: IPL में पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड में हो रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है इसलिए आज का मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टीम की सबसे बड़ी चिंता महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो ना फॉर्म में हैं और ना ही लय में। इसी वजह से टीम का संतुलन भी बिगड़ा हुआ है। दूसरी ओर पंजाब की टीम भी अपने पिछले मैच में कमजोर नजर आई थी इसलिए वह भी आज के मुकाबले में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।
जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या बदलाव हुए
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उन्होंने इस मैच में अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई ने भी अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज
जानें अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 14 मैच जीते हैं। पंजाब उन कुछ टीमों में से है जो चेन्नई को अक्सर टक्कर देती रही है। साल 2022 से अब तक दोनों के बीच 5 मैच हुए हैं, जिनमें से 4 मैच पंजाब ने जीते हैं।