TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2025: हैदराबाद की हार से बदला Points Table का हाल, RCB को झटका देते हुए GT का दबदबा

IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है।

IPL 2025 Poits Table: 2 मई को आईपीएल 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया। जीटी को अंक तालिका में बंपर फायदा हुआ, जबकि हैदराबाद को नुकसान उठाना पड़ा। गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से पराजित कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। हार के बाद हैदराबाद का हाल खराब हो गया है।

जीटी ने आरसीबी को पछाड़ा

हैदराबाद को हराकर गुजरात को जबरदस्त फायदा हुआ है। गुजरात ने आरसीबी को पछाड़ते हुए नंबर 2 पर कब्जा जमा लिया। वहीं हैदराबाद 9वें नंबर पर है। जीटी ने प्लेऑफ की रेस के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। जबकि हैदराबाद का सफर लगभग प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है। हैदराबाद के पास 6 अंक हैं। जबकि गुजरात 10 मैच में 7 जीत और 4 हार के साथ 14 अंक लेकर नंबर 2 पर है।

ऐसा है टॉप 5 का हाल

मुंबई इंडियंस 11 मैच में 7 जीत और 4 हार के साथ 14 पॉइंट्स लेकर नंबर 1 पर बरकरार है। गुजरात दूसरे पायदान पर है। जबकि आरसीबी 10 मैच में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स भी 13 अंकों के साथ विराजमान है, जबकि पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है। वहीं प्लेऑफ की रेस से सीएसके का सफर खत्म हो गया है। पांच बार की विजेता बाहर हो चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर लगभग खत्म हो गया है। प्लेऑफ में दोनों टीमों का पहुंचना लगभग असंभव है।

आईपीएल 2025 का ताजा पॉइंट्स टेबल

क्रमांक टीम का नाम मैच जीते हारे टाई कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट (NRR)
1 मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 0 14 +1.274
2 गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 0 14 +0.867
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 7 3 0 0 14 +0.521
4 पंजाब किंग्स 10 6 3 0 1 13 +0.199
5 दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 0 0 12 +0.362
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 0 0 10 -0.325
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 0 1 9 +0.271
8 राजस्थान रॉयल्स (बाहर) 11 3 8 0 0 6 -0.780
9 सनराइजर्स हैदराबाद 10 3 7 0 0 6 -1.192
10 चेन्नई सुपर किंग्स (बाहर) 10 2 8 0 0 4 -1.211
 


Topics:

---विज्ञापन---