Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर हुई टीम, जानें बाकी टीमों का हाल

IPL 2025 RCB vs PBKS: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आरसीबी की टीम अब टॉप-3 से बाहर हो गई है।

IPL 2025
IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में आरसीबी को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने बीती रात आरसीबी को उसके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से धूल चटाई। इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में भी आरसीबी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच से पहले रजत पाटीदार की टीम टॉप-3 में बनी हुई थी, लेकिन पंजाब से मात खाने के बाद अब आरसीबी टॉप-3 से बाहर हो गई है। आरसीबी की टीम अब नंबर-4 पर खिसक गई है।

पंजाब किंग्स ने लगाई छलांग

आरसीबी के साथ मैच से पहले पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर थी। वहीं आरसीबी को हराने के बाद अब श्रेयस अय्यर की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स ने 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम ने 5 में जीत हासिल की है, इसके अलावा 2 मैचों में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पंजाब के 10 अंक हो गए हैं।

34 मैचों के बाद आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

 
स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1 दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 10 +0.744
2 पंजाब किंग्स 7 5 2 10 +0.308
3 गुजरात टाइटन्स 6 4 2 8 +1.081
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 4 3 8 +0.446
5 लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 8 +0.086
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 +0.547
7 मुंबई इंडियंस 7 3 4 6 +0.239
8 राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 4 -0.714
9 सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 4 -1.217
10 चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 4 -1.276
 

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 50 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद पंजाब किंग्स ने इस मैच को 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया था। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली थी। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB की हार में भी चमका ये खिलाड़ी, जीतने वाली PBKS का कोई प्लेयर नहीं बना ‘POTM’


Topics:

---विज्ञापन---